Bihar Local News Provider

गोपालगंज में NH-27 हाईवे किनारे अवैध दुकान और पक्के निर्माण पर चली जेसीबी

शहर के बंजारी मोड़ पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सदर एसडीओ के नेतृत्व में एनएचइआइ की टीम ने हाईवे के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के पक्के निर्माण, झोपड़ी पर एनएचइआइ की टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को खाली कराया।

जानकारी के अनुसार शहर के चैनपट्टी से लेकर अरार मोड़ तक हाईवे के किनारे स्थित हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था। इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर पूर्व से निर्देश जारी होने के बाद एसडीओ उपेंद्र पाल की देखरेख में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया। इस दौरान बंजारी मोड़ से लेकर चैनपट्टी तक एनएच 27 के किनारे हाईवे की जमीन पर हुए पक्के निर्माण कार्य पर एनएचइआइ के पदाधिकारी की निगरानी में जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। हाईवे की जमीन पर रखे गए अन्य सामान को हटाने का निर्देश भी एचएचइआइ के पदाधिकारी ने दिया। पदाधिकारी ने बताया कि हाईवे के किनारे खाली पड़ी हाईवे की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर बाउंड्री का निर्माण करा लिया है। इसके अलावा कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कराया है। जिसे हटाने के लिए गुरुवार से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि बंजारी मोड़ सहित शहर के अन्य चौक जो हाईवे पर स्थित है। वहां पर लोगों ने हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में हाईवे की जमीन को मापी कराने के बाद उसे खाली कराया जा रहा है। इसको लेकर कई लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है। इस मौके पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह, नगर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

https://gopalganj.org/sidhwalia/13831/