Bihar Local News Provider

गोपालगंज के बैकुंठपुर में करंट से किसान की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

महम्मदपुर थाना क्षेत्र की अजवीनगर पंचायत के मंगलपुर गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान खेत का पटवन करने जा रहे थे। इसी दौरान पोल से लटक रहे विद्युत तार के संपर्क में आ गए। किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 101 को जाम कर दिया। ग्रामीण किसान के स्वजन को मुआजवा देने तथा लटक रहे तार को ठीक करने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पाण्डेय तथा बीडीओ बैकुंठपुर अरविद कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि मंगलपुर गांव के वार्ड आठ निवासी 47 वर्षीय राजेन्द्र राय अपने गेहूं की फसल का पटवन करने के लिए खेत में जा रहे थे। रास्ते में पोल के पास लटक रहे ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन विद्युत तार से संपर्क में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 101 को जाम कर दिया। एनएच जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण किसान के स्वजन को मुआजवा देने तथा लटक रहे तार को ठीक करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा है कि मुआवजा नहीं मिलने पर बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

https://gopalganj.org/sidhwalia/13923/