Bihar Local News Provider

गोपालगंज में 50 हजार उड़ाने वाले उचक्के को लोगों ने बाजार में पकड़ा, पिटाई कर थाने को सौंपा

तीन दिन पहले बैंक से रुपये निकालने गए एक अधेड़ को झांसा देकर 50 हजार रुपये उड़ाने वाला उचक्का गुरुवार को लोगों के हत्थे चढ़ गया। शहर के सिनेमा रोड में रुपया उड़ाने वाले उचक्के को देख कर लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपित युवक को बाइक पर बैठाकर लोग उसे थाना ले गए। आरोपित युवक की पहचान लोगों ने सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर की है। पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि शहर के जंगलिया मोहल्ला निवासी एक अधेड़ व्यक्ति तीन दिन पहले शहर के चन्द्रगोखुल रोड स्थित पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार दो उचक्कों ने उन्हें झांसे में ले लिया तथा कागज का बंडल थमा अधेड़ के पास मौजूद 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद सीसी कैमरे के फुटेज से उचक्कों की पहचान कर ली गई। इसी बीच गुरुवार को एक युवक सिनेमा रोड में दिख गया। अधेड़ का रुपये उड़ाने वाले इस युवक को लोगों ने पहचान लिया। लोगों ने उसकासे पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद बाइक पर बैठाकर आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपित युवक मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परना गांव निवासी शशि कुमार सिंह बताया जाता है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। पुलिस मोतिहारी पुलिस से संपर्क कर अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। उससे पूछताछ में उसके गिरोह के सदस्यों और अब तक की घटनाओं की जानकारी पुलिस ले रही है।

Kuchaikote