Bihar Local News Provider

गोपालगंज में नल-जल योजना का 24 लाख गबन करने वाला ठीकेदार गिरफ्तार

सदर प्रखंड की इन्द्रवा बैरम पंचायत में नल जल योजना में 24 लाख रुपये गबन करने के मामले में पुलिस ने शहर के सरेया मोहल्ले में छापेमारी कर आरोपित ठीकेदार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में इन्द्रवा बैरम पंचायत के तीन वार्ड सदस्यों ने नल जल योजना में 24 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए ठीकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार किए गए आरोपित ठीकेदार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि इन्द्रवा बैरम पंचायत में नल जल योजना के तहत कार्य कराने का ठेका शहर के सरेया मोहल्ला निवासी ठीकेदार नीरज सिंह को दिया गया था। उन्होंने वहां का कार्य अधूरा छोड़ दिया। इस मामले में इन्द्रमा बैरम पंचायत के वार्ड सदस्य अमानउल्लाह, हीरालाल साह तथा अजरूदीन अंसारी ने नगर थाने में ठीकेदार के खिलाफ आवेदन दिया। उसमें आरोप लगाया गया कि नल जल योजना में कार्य कराने वाले ठीकेदार ने 24 लाख रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया। भुगतान मिलने के बाद ठेकेदार ने नल जल योजना का कार्य अधूरा छोड़ दिया। वार्ड सदस्यों के आवेदन पर पुलिस ने 24 लाख रुपये गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ठीकेदार फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आया है। इसी सूचना पर पुलिस ने सरेया मोहल्ले में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

https://gopalganj.org/barauli/13675/