माझा के पुरानी बाजार कोइनी में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को मारपीट कर हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि माझा के भैसहीं गाव निवासी कन्हैया प्रसाद की कोइनी बाजार में सोने चादी की दुकान है। बुधवार की रात वे अपनी दुकान बंद कर दस लाख रुपये लेकर बाइक से घर जा रहे थे। अभी ये पुरानी बाजार पहुंचे ही थे कि बाइक सवार अपराधियों ने इन्हें घेर लिया तथा मारने पीटने के बाद हथियार के बल पर इनके पास मौजूद दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट के शिकार व्यवसायी से सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व कन्हैया प्रसाद की बाइक की डिक्की तोडकर उसमें से जेवर निकाल कर भाग रहे एक युवख को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया था। पकड़ा गया युवक ओडिशा का निवासी था। पुलिस इस मामले की जाच कर ही रही थी कि अपराधियों ने कन्हैया प्रसाद को अपना शिकार बनाते हुए दस लाख रुपया लूट लिए।
वहीं शहर के कमला राय कालेज के समीप स्थित यामाहा बाइक एजेंसी के मालिक नूरुन पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में एजेंसी मालिक बालबाल बचे। गोली लगने से कार के पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया।
बताया जाता है कि सिवान के बडहरिया निवासी नूरुन की शहर के कमला राय कालेज के समीप एजेंसी है। रात में ये एजेंसी बंद कर घर जाने के लिए अपनी कार में बैठ रहे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने कार के पीछे से उन पर फायरिंग की और फरार हो गए।