वैसे तो ठंड का असर पिछले एक सप्ताह से धीरे-धीरे बढ़ रहा था। लेकिन सोमवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह हल्की धूप निकलने के बाद अचानक आसमान में बादल घिर आए। इस बीच तेज हवा के झोंके के बीच बारिश प्रारंभ हो गई। सुबह तेज हवा चलने व बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच अधिकतम तापमान 26 व 27 डिग्री के आसपास बना रहा।
सोमवार की सुबह गोवर्द्धन पूजा को लेकर घरों में तैयारियां चल रही थीं। सुबह निर्धारित समय पर हल्की धूप भी निकली। इसी बीच हवा के झोंके के बीच आसमान में बादल छा गए। बादल व तेज हवा चलने के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी हुई। दिन के करीब दस बजे तेज हवा के बीच हल्की बारिश प्रारंभ होने के ठंड का असर और बढ़ गया। हालांकि करीब एक घंटे के अंदर ही हो रही बारिश बंद हो गई। बावजूद इसके धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का असर पूरे दिन दिखा। गोवर्द्धन पूजा के अवकाश व ठंड में बढ़ोत्तरी को देखते हुए लोग काफी कम संख्या में बाहर निलके। ठंड बढ़ने का असर यह रहा कि अधिकांश परिवारों के लोगों ने गर्म कपड़ों को निकाल लिया। इस बीच सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया। सोमवार को बारिश प्रारंभ होने के कारण किसान भी कुछ परेशान दिखे। उन्हें यह संभावना थी कि अगर तेज बारिश हुई तो धान की कटाई के साथ ही गेहूं की बुआई का कार्य भी पिछड़ जाएगा। लेकिन करीब एक घंटे में ही बारिश बंद होने के कारण किसानों ने राहत की सांस ली। बावजूद इसके आसमान में बादल मौजूद रहने से किसानों की चिता बढ़ गई है।
https://gopalganj.org/city-news/13732/
Leave a Reply