– ऋण वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
– डीएम ने की बैंकों के कार्य की विस्तृत समीक्षा
जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जिलाधिकारी अरशद अजीज ने तमाम बैंकों को सीडी रेसियो अविलंब बढ़ाने का निर्देश देते हुए जरुरतमंद लोगों के बीच तेजी से ऋण का वितरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[the_ad id=”11915″]
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएलसीसी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि जिले में बैंकों का सीडी रेसियो काफी कम है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की सीडी रेसियो मात्र 12 पाते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए इस अविलंब बढ़ाने की दिशा में कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने तमाम बैंकों को कोरोना के वर्तमान दौर में अधिक से अधिक लोगों को ऋण देने का निर्देश दिया।
[the_ad id=”11916″]
उन्होंने व्यवसाय करने वाले लोगों के साथ ही आम लोगों को भी ऋण उपलब्ध कराने को कया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत प्रवासियों को प्रशिक्षित करने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसे में बैंक प्रशिक्षित किए गए प्रवासियों के साथ ही अन्य जरुरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि कोताही बैंकों के चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा दिये जाने वाले सभी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी लोन की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने का आदेश जारी करते हुए एलडीएम व सभी संबंधित बैंक के पदाधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को मौजूद रहने का निर्देश दिया। बैंक में एलडीएम के अलावा सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।