Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कुचायकोट – बगीचे की पहरेदारी कर रहे अधेड़ को सांप ने डंसा, मौत

गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बगीचे की पहरेदारी कर रहे एक अधेड़ को सांप ने डंस लिया। सांप के जहर के असर से अधेड़ की हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए सिवान ले गए। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
बताया जाता है कि अहियापुर गांव निवासी 55 वर्षीय केदारनाथ सिंह उर्फ पतरेंगा सिंह गांव के बाहर आम के बगीचे की पहरदारी करते थे। शुक्रवार की रात ये बगीचे में सो रहे थे। तभी एक सांप ने इन्हें डंस लिया। सांप के जहर से अधेड़ के अचेत होने पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए सिवान ले गए। जहां इलाज के दौान केदारनाथ सिंह की मौत हो गई।
[the_ad id=”11915″]