शहर के बंजारी मोड़ से अगवा कर पिटाई करने के बाद अधमरे हालत में सड़क किनारे फेंके गए युवकों की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि दोनों जिंदगी व मौत से पिछले छह दिनों से जूझ रहे हैं। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। परिजनों ने बताया कि बदमाशों के अगवा कर पिटाई करने से दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनके पैर में काफी चोटें आईं हैं। जिससे दोनों फिलहाल चल नहीं पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के जंगलिया वार्ड नंबर 15 निवासी अरशद आलम व आस मोहम्मद के पुत्र एहसान रजा अपनी बाइक से बंजारी मोड़ स्थित जमीन देखने के लिए गए थे। इस बीच एक स्कार्पियो पर सवार सात बदमाश वहां पहुंचे व हथियार का भय दिखाकर उन्हें उठा ले गए। इसके बाद दोनों युवकों की रास्ते में जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। फिर दोनों को के लछवार गांव के समीप फेंक दिया था।
[the_ad id=”11915″]
मामले में अरशद आलम के भाई तबरेज आलम ने नगर थाने में सीवान जिले के बड़हरिया थाने के दुदही गांव के कौशल यादव, धर्मेन्द्र प्रसाद, कैलगढ़ गांव के राहुल कुमार, जंगलिया मोहल्ले के रिजवान, मेराजुद्दीन उर्फ महंगू, नगर थाने के कुकुरभुक्का गांव के नीरज दिक्षीत, मीरगंज थाने के मीरगंज निवासी संतोष सोनी व अमृत राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में संतोष सोनी, अमृत राज व मेराजुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।