शहर के हजियापुर मोड़ पर लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान पुलिस ने डंडा चला दिया। जिससे एक किराना दुकानदार का सिर फट गया। इस घटना को देखकर आसपास के लोग शोर मचाने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मी घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। दुकानदान ने पुलिस कर्मियों पर पांच हजार रुपया छीनने का भी आरोप लगाया है। हालांकि दुकानदार से पूछताछ करने के बाद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने दुकानदार से पुलिस कर्मियों के रुपया छीनने के आरोप को बेबुनियाद बताया।
बताया जाता है कि शहर में आने वाले वाहनों की जांच को हजियापुर मोड़ पर बैरियर लगाया गया है। यहां पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार को किराना दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के नवादा नया टोला गांव निवासी सुरेश चौधरी दुकान के लिए सामग्री की खरीदारी करने बाइक से शहर में आ रहे थे। जैसे ही ये हजियापुर मोड़ पर पहुंचे बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने इन्हें रोक लिया तथा इन पर डंडा चला दिया। जिससे सिर फट गया। बताया जाता है कि इस घटना को देखकर आसपास के लोगों के शोर मचाने पर पुलिस कर्मी घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। घायल दुकानदार सुरेश चौधरी ने आरोप लगाया है कि वे दुकान के लिए सामग्री खरीदने के लिए 11 हजार रुपया लेकर बाजार जा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने उन पर डंडा से हमला कर घायल करने के बाद पांच हजार रुपया भी छीन लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने घायल दुकानदार से पूछताछ करने के बाद बताया कि पुलिस कर्मियों के रुपया छीनने का आरोप गलत है।