Bihar Local News Provider

गोपालगंज से पहले मेहरौना चेकपोस्ट पर पहुंचे थे 13 मजदूर

गोपालगंज के कुचायकोट में पकड़े गए 13 मजदूर बिहार में प्रवेश करने के लिए पहले मेहरौना बॉर्डर पर पहुंचे थे। जहां उन्हें बिहार में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके बाद वे गायब हो गए। इसी बीच सोमवार की सुबह यह खबर आई कि सभी 13 मजदूर गोपालगंज जिले के कुचायकोट में एक ट्रक में बैठे हुए पाए गए थे। इसके पूर्व रविवार को सहारनपुर से पैदल चलकर मेहरौना बॉर्डर पर पहुंचे 13 मजदूर से यूपी पुलिस द्वारा खाद्य पदार्थ देते व पूछताछ करने का वीडियो वायरल हुआ । इन मजदूरों को चेकपोस्ट पुलिस ने मानवता के तौर पर भोजन कराया। इसके बाद सोमवार दोपहर जब इन मजदूरों की खोजबीन हुई तो ये वहां नहीं मिले। मेहरौना चेकपोस्ट प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि मजदूर आए थे और उनको भोजन कराया गया तथा उनको बता दिया गया कि इस बार्डर से बिहार नहीं जाने दिया जा सकता है। मजदूर वापस चले गए।