Bihar Local News Provider

गोपालगंज: इरादा नेक, पर नहीं रख रहे शारीरिक दूरी का ध्यान

लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद हो जाने से सबसे अधिक परेशानी गरीब असहाय लोगों को हो रही है। सरकार गरीबों का राशन से लेकर उनके खाते में नगद राशि भेज रही है। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर व्यवसायी, जो भी समर्थ हैं, वे गरीब असहायों के बीच राशन सामग्री से लेकर उनके बीच खाने का पैकेट बांट रहे हैं। लेकिन इस नेक काम में भी शारीरिक दूर बनाए रखने का ध्यान देना जरूरी है।
 
लेकिन राहत सामग्री वितरण के दौरान कई बार शारीरिक दूर का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मंगलवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिखने को मिली। प्रखंड के वृंदावन गांव के दलित व महादलित टोली के 156 लोगों के बीच दवा दुकानदार रामउदय पंडित ने राशन सामग्री का दस-दस किलो का पैकेट बनाकर उसे वितरित किया। इस पैकेट में पांच किलो चावल, तीन किलो आलू ,दो किलो गोभी व एक पॉकेट नमक रखा गया था। लेकिन नेक इरादे से गरीबों के बीच राशन सामग्री वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया। राहत सामग्री लेने आए लोग एक दूसरे से सट कर खड़े रहे। कृपा ऐसा न करें। नेक इरादे से किए जला रहे काम के दौरान भी शारीरिक दूर बनाए रखने की तरफ भी जरूर ध्यान दें।