शुक्रवार की दोपहर जिले में आसमान में अछ्वूत नजारा देखने को मिला। करीब तीस मिनट तक आसमान में सूर्य के चारों तरफ घेरा दिखा। जिसे देख कर लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
कोरोना वायरस को लेकर दहशत में रह रहे लोगों आसमान में इस अछ्वूत नजारा को देखकर तरह तरह के कयास लगाने लगे। वहीं इस संबंध में पूछने पर सिपाया विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस तरह सिरस क्लाउड का निर्माण तब होता है जब पृथ्वी की सतह से पांच से दस किलोमीटर ऊपर जल वाष्प आइस क्रिस्टलस में संघनित हो जाते हैं। ठंडे देशों में यह नजारा आम बात है। लेकिन अपने देश में इसका होना काफी दुर्लभ है और इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। सूर्य के चारों तरफ लाल व ब्लू रंग की यह रिग करीब तीस मिनट तक दिखाई दी थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले अपने देश में इस तरफ का नजारा अप्रैल 2013 में देखने को मिला था। किसी तूफान के आने से पहले यह नजारा पैदा होता है।