ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के नाम पर परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में दलालों की भूमिका खत्म करने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन परीक्षा परेशानी का कारण बन गई है। ऑनलाइन परीक्षा ड्राइवर बनने की लोगों की उम्मीद पर पानी फेर रही है। ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने वालों में से अधिकांश लोग ऑनलाइन परीक्षा में फेल हो जा रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था लागू होने के बाद से परिवहन विभाग कार्यालय में दलालों की सक्रियता पर लगाम लग गई है।
परिवहन विभाग ने जिले में 28 फरवरी से ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन देने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था लागू किया है। इस ऑनलाइन परीक्षा में तीन सौ सेट में दस-दस सवालों का तीस प्रश्न पत्र बनाया गया है। लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन देने वालों को ऑनलाइन परीक्षा में अलग-अलग सवालों का सेट मिलता है। इन दस सवालों में से सात सवालों का सही जवाब देने अनिवार्य है। जो आवेदन सात सवालों का सही जवाब नहीं दे पाते हैं, उनका ड्राइविग लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के बाद अधिकांश आवेदन ऑनलाइन परीक्षा में फेल हो जा रहे हैं। जिला परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 28 फरवरी से 11 मार्च तक 837 लोगों ने ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन दिया था। इनमें से 185 पुरूष तथा एक महिला आवेदक की ऑनलाइन परीक्षा पास कर सकीं। अन्य आवेदनों का ऑनलाइन परीक्षा में फेल हो जाने के कारण ड्राइविग लाइसेंस नहीं बनाया गया। आंकड़े ही बताते हैं कि ऑनलाइन परीक्षा में दस सवालों में से रोड सिबल को पहचानने वाले सवालों में अधिकांश आवेदक सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं। सही जवाब नहीं दे पाने के कारण ये परीक्षा में फेल हो जा रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था लागू होने के बाद से ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के नाम पर परिवहन विभाग कार्यालय में सक्रिय दलालों पर लगाम लग गया है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद से परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में दलालों की सक्रियता काफी कम हो गई है।
[the_ad id=”11213″]
क्या कहते हैं डीटीओ
सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन देने वालों के लिए ऑनलाइन परीक्षा लागू की है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों का ही ड्राइविग लाइसेंस बनाया जा रहा है। परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में लिया जाता है। ऑनलाइन परीक्षा पास नहीं करने वाले आवेदक एक महीने एक महीने बाद फिर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।
प्रमोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी