करीब 13 दिन पूर्व अपहृत युवती का शव शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप गंडक नदी से बरामद किया गया। मृत युवती की पहचान सलेमपुर गांव की नसीमा खातून के रूप में की गई है। घटना को लेकर मृत युवती की मां के बयान पर थाने में अपरण के बाद युवती की हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
[the_ad id=”11213″]
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सलेमपुर गांव के लोगों ने गंडक नदी में युवती का शव तैरता देखकर इस बात की सूचना सिधवलिया थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को नदी से बरामद किया। आसपास के लोगों ने बरामद शव की पहचान सलेमपुर गांव के सुल्तान मियां की पुत्री नसीमा खातून के रूप में की। युवती के शव नदी से मिलने की सूचना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा। इस बीच काफी देर तक चीख पुकार मची रही। थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि घटना को लेकर थाने में मृत युवकी की मां के बयान पर अपहरण व हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्ञातव्य है कि नसीमा खातून पिछले 13 दिनों से घर से गायब थी। युवती उस वक्त गायब हुई जब शाम के समय शौच के लिए बाहर निकली थी। काफी खोजबीन के बाद भी युवती के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर उसकी मां सैरुल खातून ने अपनी पुत्री के अपहरण के आरोप में अपने ही गांव के तसलुदीन मियां तथा इमामुद्दीन मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी अपहरण के मामले को अपहरण व हत्या में परिणत कर दिया गया है।