चनावे स्थित मंडल कारा में मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान मौजूद होने की सूचना के बाद कारा प्रशासन ने कारा की सघन तलाशी का अभियान चलाया। जांच अभियान के दौरान कैदी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल व चार्जर के अलावा गांजा बरामद किया। इस मामले में कारा उपाधीक्षक के बयान पर थावे थाना में कैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कारा प्रशासन को सूचना मिली कि कारा के बंदर मोबाइल तथा अन्य आपत्तिजनक सामान मौजूद है। इस सूचना के बाद कारा अधीक्षक सहित कई पदाधिकारियों ने बंदी खंड की तलाशी का अभियान प्रारंभ किया। इस बीच बंदी खंड के वार्ड संख्या तीन में बंद कैदी प्रिस कुमार शर्मा के कब्जे से एक सैमसंग मोबाइल व बैट्री बरामद किया गया। आरोपित प्रिस कुमार शर्मा कटेया थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव का निवासी है। इसी प्रकार कारा में खंड संख्या तीन में रह रहे सजायाप्ता कैदी सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के जरहट गांव के निवासी हरिशंकर महतो के कब्जे से 25 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कारा उपाधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के बयान पर दोनों कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।