मीरगंज शहर के रेलवे ढाला हरखौली के समीप रविवार की देर रात में आर्केस्ट्रा ट्राली रोक कर कार्यक्रम नहीं कराने को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी गई। इसमें अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि मारपीट में उसका भतीजा भी घायल हो गया। गंभीर रूप से जख्मी रामजी चौधरी को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उसे चिंताजनक हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उन्हें एक गोली कमर में तो दूसरी गोली पेट में लगी है। सोमवार की सुबह उनका ऑपरेशन किया गया। मामले में जख्मी संजय यादव के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी गई है। जिसमें पप्पू सिंह कुशवाहा,विकास सिंह,पवन कुमार,विशाल सिंह,अनूप यादव,इबरार को आरोपित किया गया है। साथ ही तीन चार अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि जब जूलूस वापस लौट रहा था इसी बीच वह अपने आवास के सामने ट्राली को जबरन रोकवा कर आर्केस्ट्रा का प्रोगाम कराने की बात करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई। फिर गोली मार कर उनके । साथ ही उनके भतीजा संजय यादव को लाठी -डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया गया। बाद में गोली लगने की सूचना पर कुशवाहा चौक पर तैनात दंडाधिकारी सह बीडीओ संदीप सौरभ ने जख्मी रामजी चौधरी को तत्काल हथुआ अस्पताल भेजा।