सदर अस्पताल के एसएनसीयू(सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में रेगिलेंट वार्मर मशीनों के जलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। बीमार बच्चों के परिजन अब उन्हें शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों के चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। क्योंकि निजी अस्पताल चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल के एसएनसीयू में शॉट सर्किट से बच्चों की जिंदगी बचानेवाली 09 जल गईं हैं। एसएनसीयू में 10 रेगिलेंट वार्मर मशीनें लगीं थीं। फिलहाल एक मशीन ही चल रही है। ऐसी स्थिति में यहां अधिक संख्या में बच्चे भर्ती नहीं किए जा सकते हैं। इससे उक्त समस्या धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। वर्तमान समय में एसएनसीयू में एक रेगिलेंट वार्मर व तीन फोटो थेरोपी मशीन ही चालू है।