Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स – बैकुंठपुर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट,मिले साठ मरीज

जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में पहली बार बुधवार को एक दिन में 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। साठ संक्रमित लोगों में बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 17 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। जबकि बैकुंठपुर के पूर्वी इलाके में 43 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
[the_ad id=”11915″]
स्वास्थ्य विभाग ने दो जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर व कृतपुरा बाजार पर कैंप लगाकर 95 लोगों की जांच कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार की सुबह जब रिपोर्ट मिली तो पूरे प्रखंड में हड़कंप मच गया। 30 जून को अस्पताल के आयुष चिकित्सक संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद अस्पताल के ओपीडी में मरीज नहीं पहुंच रहे थे।
[the_ad id=”11916″]
आपातकालीन सेवा में मरीजों का उपचार चल रहा था। स्वास्थ्य कर्मियों की मांग पर यहां कैंप लगाकर सैंपल लिया गया था। अस्पताल के कुल 45 स्वास्थ्य कर्मियों की सैंपलिंग कराई गई थी। जिनमें 17 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। कृतपुरा बाजार पर 50 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। इनमें 43 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को रेवतीथ -बनकटी स्थित एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज में आइसोलेशन में रखा जाएगा।