Bihar Local News Provider

गोपालगंज: विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

गुरुवार का दिन तीन परिवारों के लिए दुखद साबित हुआ. बुधवार की रात अलग-अलग इलाके में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गयी. नगर थाने के अरार में जादोपुर में व्यवसायी और कटेया में महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई है. हादसों में मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल परिसर परिजनों की चीत्कार से पूरे दिन मातम में डूबा रहा. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया है. किसी भी हादसे में आरोपित चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

बरात से लौट रहे थे जादोपुर के व्यवसायी : जादोपुर थाने के बाबु विशनपुर गांव के सीताराम शर्मा के पुत्र नथुनी शर्मा बुधवार की रात अपने रिश्तेदार के यहां बरात से होकर लौट रहे थे. नगर थाने के अरार के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार नथुनी शर्मा को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. नथुनी शर्मा की जादोपुर चौक स्थित दुकान पूरे दिन बंद रही.
कटेया के बनकटिया में रीता की गयी जान
कटेया थाना क्षेत्र के बनकटिया टोला टांड में रामजीत राम की पत्नी रीता देवी को घर के पास ही बाइक सवार ने ठोकर मार दिया.

महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. हादसे के बाद कटेया पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुचायकोट में हाईवे पर अधेड़ की मौत : कुचायकोट थाना क्षेत्र के पेपर मिल के पास अनियंत्रित वाहन ने अधेड़ को कुचल दिया. बुधवार की रात में हादसा होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, छानबीन की जा रही है. चालक हादसे के बाद फरार है.