जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 72 घंटे के अंदर बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को 26 और लोग कोरोना से पॉजिटिव मिले। नए संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 467 तक पहुंच गई है। संक्रमित मिले सभी लोगों को चिकित्सकों की टीम ने होम क्वारंटाइन से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल प्राप्त करने को कहा गया है। ताकि संक्रमित लोगों की पहचान का कार्य किया जा सके।
[the_ad id=”11915″]
जानकारी के अनुसार पांच जुलाई को जिला मुख्यालय के अलावा कटेया में कैंप लगाकर करीब एक सौ लोगों का सैंपल प्राप्त किया गया था। शनिवार को सभी लोगों की सैंपल जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस जांच रिपोर्ट में 26 लोग कोरोना से पॉजिटिव मिले। जबकि 74 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को संक्रमित मिले लोगों में 12 लोग जिला मुख्यालय के अधिवक्ता नगर, कृष्णा नगर तथा सरेया वार्ड नंबर चार के हैं। अलावा इसके कटेया प्रखंड में आठ, कुचायकोट व थावे में दो-दो तथा उचकागांव व सिधवलिया में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार शनिवार को संंक्रमित मिले लोगों में किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। ऐसे में प्रशासन की ङ्क्षचता लगातार बढ़ती जा रही है। ज्ञातव्य है कि जिले में अबतक संक्रमित मिले 467 लोगों में से 268 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि वर्तमान समय में जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 199 हो गई है।
[the_ad id=”11916″]
जुलाई माह में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह के दौरान कारेाना संक्रमण का ग्राफ जिले में अचानक बढ़ा है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि 30 जून को जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 288 थे। पिछले 11 दिनों में जिले में 189 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार अकेले पिछले 72 घंटे में जिले में 118 लोग संक्रमित मिले हैं।
[the_ad id=”11916″]
किस प्रखंड में मिले कितने पॉजिटिव
प्रखंड कुल संक्रमित ठीक हुए
गोपालगंज 125 61
बरौली 25 21
बैकुंठपुर 71 07
भोरे 21 18
हथुआ 33 27
कटेया 22 11
कुचायकोट 24 09
मांझा 16 15
पंचदेवरी 19 15
फुलवरिया 08 08
सिधवलिया 39 32
थावे 24 15
उचकागांव 15 10
विजयीपुर 07 06
मीरगंज 13 04
अन्य स्थान 08 08
कुल 467 268