Bihar Local News Provider

गोपालगंज : हड़ताली कर्मियों ने सफाई का किया विरोध, नप के 21 वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

नगर पर्षद के सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. सफाई के नाम पर हड़ताली टकराव के मूड में आ गये हैं. मंगलवार की रात लगभग 10 बजे मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी अन्य पार्षद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ कर्मियों को लेकर शहर की सफाई कराने के लिए मौनिया चौक पहुंचे थे, जहां सफाई का काम शुरू हुआ.

इसकी सूचना मिलते ही हड़ताली सफाईकर्मियों ने इंसाफ मंच के जिला सचिव अजातशत्रु के नेतृत्व में पहुंच कर सफाई का विरोध करते हुए नप के कर्मियों पर हमला कर दिया.
 सभी लोग भागों ने कर अपनी जान बचायी. इस दौरान हड़ताली कर्मियों ने नगर पर्षद के कुल 21 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में नगर पर्षद के चार कर्मी भी घायल हो गये. घायलों में चालक उधम सिंह, धर्मेंद्र यादव, बबलू पटेल तथा विजेंद्र यादव शामिल हैं.
नगर थाने में सिटी मैनेजर नरोत्तम कुमार के बयान पर इंसाफ मंच के जिला सचिव अजातशत्रु,  सदमान अली, मनोज रंजन कुमार, रिजवान अली प्रभु राम व हड़ताली सफाईकर्मी पिंकी देवी, उर्मिला देवी, जमुना राम, बेबी देवी, गंगा देवी, आकाश राम, मंजू देवी को नामजद व सौ कर्मियों को अभियुक्त बनाया गया है. अजातशत्रु के उकसावे में वाहनों को क्षतिग्रस्त कर लगभग 18 से 20 लाख तक की संपत्ति को क्षति पहुंचायी गयी.
[the_ad id=”11213″]
दूसरे दिन भी नहीं करने दी कलेक्ट्रेट रोड की सफाई
बुधवार की अहले सुबह कलेक्ट्रेट रोड का भी सफाई कार्य को जबरन रोक दिया. इस दौरान फोर्स के बल पर कुछ जगह सफाई कराने का प्रयास हुआ, लेकिन हड़तालियों के उग्र विरोध के बाद सफाई कार्य बंद हो गया.
कुछ हड़तालीकर्मी जमा कचरे सड़क पर भी फेंक दिया. उसके बाद शहर में बुधवार को भी सफाई कार्य बंद रहा. इधर सफाई न होने से शहर की सड़कों पर कचरे का अंबार लगा है. बाजार से लेकर गली तक हर तरफ कचरा पसरा है.
[the_ad id=”10743″]
कचरा फैलने के कारण शहर की स्थिति बदहाल हो गयी है. एक तरफ नगर पर्षद सफाई कराने की तैयारी में है, वहीं हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मी किसी भी हाल में शहर की सफाई होने नहीं देना चाहते हैं. सफाई के नाम पर हड़ताली पूरी तरह से टकराव के मूड में हैं. फिलहाल शहर में बढ़ती गंदगी और कचरे से सभी शहरवासी परेशान हैं.