गोपालगंज के टाउन थानाक्षेत्र के खजूरबानी में 2016 में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत मामले में पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में दोषी पाए गए 21 पुलिसकॢमयों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के टाउन थानाक्षेत्र के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हुई थी। बिहार में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब से हुई मौत का यह पहला बड़ा मामला था। घटना के बाद टाउन थाना के सभी अफसर और जवान पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया था।
[the_ad id=”11915″]
तीन दारोगा, पांच जमादार और 13 सिपाही बर्खास्त
इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई थी। एसपी, डीआइजी और आइजी के बाद इस मामले की फाइल डीजीपी के पास पहुंची थी। मामले की गंभीरता और पुलिसकर्मियों के कर्तव्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए डीजीपी ने उन्हेंं सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। बर्खास्त पुलिसकर्मी उस वक्त टाउन थाना में तैनात थे। सारण डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि 2016 में गोपालगंज के टाउन थाना क्षेत्र के खजूरबानी गांव में जहरीली शराब पीने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद इसकी जांच चल रही थी। जांच के क्रम में 21 पुलिसकर्मी कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाए गए। इस कारण पुलिस मुख्यालय द्वारा बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की जद में तीन दारोगा, पांच जमादार और 13 सिपाही आए हैं। सभी अभी दूसरे जिलों में तैनात हैं। सभी जिले के एसपी को इसकी सूचना दे दी गई है।
[the_ad id=”11916″]
ये पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त
सब इंस्पेक्टर दिलकश कुमार सिंह सारण, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार मोतिहारी, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह सिवान , सब इंस्पेक्टर चंद्रिका राम सिवान ,एएसआइ मिथिलेश्वर सिवान, विनोद कुमार पांडेय सिवान, गुलाम मोहम्मद सारण, राज भरत प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर, नवल कुमार सिंह सिवान, पीटीसी सिपाही 416 पुष्पेंद्र ओझा गोपालगंज, पीटीसी 18 दिनेश्वर यादव गोपालगंज, पीटीसी सिपाही 620 मोहन प्रसाद सिंह बांका, सिपाही 147 धीरज कुमार राय गोपालगंज, सिपाही 480 शैलेंद्र कुमार अरवल, सिपाही 267 मनोज कुमार जहानाबाद, सिपाही 508 अनंजय कुमार सिंह बक्सर, सिपाही 70 नितेश कुमार सिंह पटना, सिपाही 383 विश्वजीत कुमार सारण, सिपाही 455 मुरली यादव गोपालगंज, सिपाही 579 मनीष कुमार सारण, 572 राकेश कुमार सिंह सारण, सिपाही 468 राहुल कुमार गोपालगंज में पदस्थापित हैं। उपरोक्त सभी को बर्खास्त किया गया है।
[the_ad id=”11917″]
25 पुलिसकर्मियों को किया गया था निलंबित
जहरीली शराब कांड में अठारह लोगों की मौतों के मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने कड़ा एक्शन लिया था। उन्होंने नगर थाना के प्रभारी समेत सभी 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। मामले में नगर थाने के प्रभारी बीपी आलोक समेत 14 दरोगा और सहायक दरोगा की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था। थाने में तैनात मुंशी और ड्राइवरों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई थी। निलंबित अधिकारियों में नगर थाना के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार समेत 15 पुलिस अफसर शामिल थे। जिला प्रशासन ने 14 लोगों के खिलाफ अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी।
[the_ad id=”11918″]
नगर थाना को दोषी पाया गया था
बता दें कि शराब कांड में जब मौत होने लगी तो नगर थाना के खजूरबानी में पुलिस ने वरीय अधिकारियों के आदेश पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। इसके लिए प्रथम दृष्टया नगर थाना को दोषी पाया गया और यहां तैनात सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया।
[the_ad id=”11919″]
मिला था चार-चार लाख मुआवजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि जांच से अगर यह साबित हुआ कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है तो शराब बनाने और पिलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
One response to “खजुरबानी जहरीली शराबकांड में 21 पुलिसकर्मी बर्खास्त, गोपालगंज में 18 लोगों की गई थी जान”
[…] खजुरबानी जहरीली शराबकांड में 21 पुलिसक… […]