नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इस बीच किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं दिया। अंतिम रूप से चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित करने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया। शिवसेना के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने इस संबंध में चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी रह गए हैं। उन्होंने बताया कि 13 में से 12 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष है। लेकिन बिहार व झारखंड में शिवसेना को यह चुनाव चिन्ह आवंटित करने पर रोक है। लेहाजा शिवसेना के प्रत्याशी को यह चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि ईवीएम पर सभी प्रत्याशियों के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हर हाल में छठे चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व उत्सव के माहौल में संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान तमाम बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस संबंध में चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
चुनाव मैदान में रह गए हैं ये 13 प्रत्याशी:
नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें जनता दल यूनाइटेड के डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, राष्ट्रीय जनता दल के सुरेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी के कुणाल किशोर विवेक, शिवसेना के अजय पासवान, जयप्रकाश जनता दल के ओमप्रकाश मांझी, निर्दलीय अनिल कुमार मांझी, उमाशंकर खरवार, गया राम, दिलीप कुमार मांझी, दीनानाथ मांझी, रामकुमार मांझी, सुरेंद्र राम तथा सूरज कुमार शामिल हैं।
मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी मतदाता पर्ची:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता इस मतदाता पर्ची के सहारे भी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के सभी 18 लाख 32 हजार मतदाताओं को यह पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने बीएलओ घर-घर तक जाएंगे और उत्सव के माहौल में ढोल व बाजे के साथ समूह में मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा।