Bihar Local News Provider

बाढ़ का कहर – चापाकल से पानी भरकर लौट रही छात्रा को सांप ने डंसा, मौत

सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड खजुरिया वार्ड नंबर आठ में अपने घर के पास चापाकल से पानी भर कर लौट रही एक छात्रा को एक सांप ने डंस लिया। छात्रा को सांप के डंसने की जानकारी होने पर स्वजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया। जहां छात्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि कुंड खजुरिया वार्ड आठ निवासी अच्छेलाल सिंह की पुत्री 17 वर्षीय अंजली कुमारी इंटर में पढ़ती थी। शनिवार की सुबह यह अपने घर के पास चापाकल पर बाल्टी में पानी भरने गई थी। पानी भरने के बाद छात्रा अपने घर में लौट रहे थी। तभी एक सांप ने उसे डंस लिया। सांप के डंसने की जानकारी होने पर आनन-फानन में स्वजनों ने छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। जहां छात्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा सात बहनों में पांचवें नंबर पर थी। इसका सबसे छोटा एक भाई भी है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। इसके पिता किसान हैं। छात्रा की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। अपनी पुत्री की मौत से अच्छेलाल सिंह के आंसू थम नहीं रहे हैं।