Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: मंदिर से दान पेटी को पुलिस द्वारा उठा ले जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हथुआ थाना क्षेत्र के मनिछापर गांव के एक मंदिर से दान पेटी को पुलिस द्वारा उठा ले जाने का आरोप लगाकर आज ग्रामीणों ने बाजार को बंद कराकर बस स्टैंड पर आगजनी कर मीरगंज-भोरे मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा दीपावली की रात गांव के हनुमान मंदिर पर से दान की पेटी को पुलिस द्वारा उठा ले जाया गया तथा उसमें रखा पैसा पुलिस द्वारा निकाल लिया गया तथा मंदिर से मूर्ति की चांदी की मुकुट भी गायब है। जबकि सुबह ग्रामीणों के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद पुलिश द्वारा बॉक्स को लौटाया गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा आगजनी कर सडक जाम किया गया तथा कुछ देर के लिए हथुआ बाजार को बंद करा दिया गया।


वही आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुचे पुलिस पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की भी की तथा उनके उपर लाठी डंडे भी चलाये जिसके जबाब में जवानों द्वारा गोली चलाने के एक्शन में रायफल ताने गए तब जा कर भीड़ तीतर बितर हुई। वही दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि मंदिर के पास जुआ खेला जा रहा था। जिसे मना करने पर ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है।


Comments

2 responses to “हथुआ: मंदिर से दान पेटी को पुलिस द्वारा उठा ले जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन”

Leave a Reply to गोपालगंज में मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर पांच लाख की चोरी – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *