Bihar Local News Provider

सिधवलिया: नशे में गश्ती करने वाले दारोगा बर्खास्त

महम्मदपुर में शराब के नशे में गश्ती पर निकले तत्कालीन दारोगा अजय कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। मामले की पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद सारण आईजी विजय कुमार वर्मा ने उक्त कार्रवाई की है।

बताया गया है कि 6 अप्रैल 2018 को दारोगा अजय कुमार पुलिस कर्मियों के साथ गश्ती पर निकले थे । इस दौरान महम्मदपुर-छपरा रोड में पुलिस की गश्ती की गाड़ी से एक गर्भवती महिला की कुचलकर मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। जांच के दौरान गश्ती की गाड़ी में रखी गई शराब की बोतल व एक जिंदा मुर्गा बरामद किया गया था।मामले की जांच के बाद तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने दारोगा अजय कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं गश्ती पर निकले दारोगा अजय कुमार का ब्लड सैंपल लेकर एफएसएल जांच के लिए पटना भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि गश्ती पर निकले दारोगा अजय कुमार शराब के नशे में धुत थे। मालूम हो कि महम्मदपुर-छपरा पथ पर गश्ती गाड़ी से कुचल कर महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव के विनय पाल की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी किरण देवी की मौत हो गई थी। महिला अपने घर के समीप सड़क किनारे टहल रही थी। इस दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसे ठोकर मार दिया था । इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था ।

https://gopalganj.org/manjha/13690/


Comments

One response to “सिधवलिया: नशे में गश्ती करने वाले दारोगा बर्खास्त”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *