Bihar Local News Provider

मुहर्रम व महावीरे आखाड़े में जुलूस पर रहेगी पाबंदी: डीएम

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में मुहर्रम व महावीरी आखाड़े को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में गणमान्य लोगों के साथ बथुआ बाजार के सभी समुदाय के लोग मौजूद थे। बैठक के दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी समुदाय के लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि महावीरी आखाड़ा व मुहर्रम के जुलूस पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। दो से तीन लोग ताजिया लेकर कर्बला में पहुंचेंगे। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उन पर नजर रखी जा रही है। मौके पर बीडीओ अजीत कुमार रौशन, उचकागांव बीडीओ मनोज कुमार पड़ित, स्थानीय थानाध्यक्ष अशोक कुमार, उचकागांव थानाध्यक्ष्र अब्दुल मजीद, पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश कुमार साहू, मुखिया अनवर हुसैन अंसारी, प्रखंड प्रमुख पति साजीद अंसारी, स्थानीय मुखिया पति नसीम अंसारी, पैक्स अध्यक्ष आफताब आलम व पूर्व सरपंच मो. आलम समेत अन्य लोग थे।

phulwariya