Bihar Local News Provider

मीरगंज में महावीरी अखाड़े में आर्केस्ट्रा व डीजे पर रोक

मीरगंज शहर में 22 और 23 अगस्त को महावीरी आखाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना महामारी के कारण लगातार दो साल से बंद रहे महावीरी अखाड़े को लेकर इस बार युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

महावीरी अखाड़ा: मीरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें महावीरी अखाड़ा मेले को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियों और वार्ड पार्षदों से भी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई। मौके पर हथुआ एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार , हथुआ बीडीओ राकेश कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि ऑर्केस्ट्रा और डीजे की बिल्कुल मनाही रहेगी और अखाड़े से लाइसेंस के लिए आवेदन करना जरूरी है। एसडीओ ने बताया कि मेले के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है, साथ ही समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है

phulwariya