Bihar Local News Provider

माँझा के बहोरा टोला में एटीएम मशीन काटकर लूटपाट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

मांझा थाना क्षेत्र के बहोरा टोला गांव के समीप एनएच पर पुलिस ने छापेमारी कर एटीएम मशीन काटकर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सरगना के पास से पुलिस ने कई यंत्र के साथ साक्ष्य मिटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला फिगर कवर भी बरामद किया है। एटीएम मशीन काटकर लूटपाट करने वाले सरगना से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद कुमार को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की एक स्कार्पियों से कुछ संदिग्ध लोग शहर के अरार मोड़ से लेकर कोईनी मोड़ के बीच घूम रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने बहोरा टोला के समीप एनएच 27 पर छापेमारी कर हरियाणा नंबर की स्कार्पियो को जब्त कर लिया। इस बीच पुलिस ने स्कार्पियो में सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य लोग पुलिस को देखकर भाग निकलने में सफल हो गए। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति हरियाणा के पलवल निवासी महम्मद शौकिन बताया जाता है। पुलिस ने उसके पास से एक गैंस कटर मशीन, तीन नोजल व एक फिगर कवर बरामद किया। इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया कि पकड़ा गया व्यक्ति एटीएम काटने वाले गिरोह का सगरना है। पुलिस गिरफ्तार सरगना से पूछताछ करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार सरगना काफी शातिर है। इसके पास से फिगर कवर बरामद किया गया है जो किसी भी आपराधिक घटना के दौरान कोई साक्ष्य नहीं छोड़ता। उन्होंने बताया कि फरार हुए आरोपित की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Kuchaikote