Bihar Local News Provider

महिला उपसरपंच के घर पर हमला, कई राउंड फायरिंग, 5 लोग घायल; JDU नेता पर लगे गंभीर आरोप

गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ दबंगों ने एक उपसरपंच के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं. हमले में 5 लोग घायल हो गए. आंगन में पानी गिराने के विवाद पर दबंगों ने घर पर चढ़कर पहले गोली चलाई फिर लोहे की रॉड से महिला उपसरपंच, उनके पति और अन्‍य परिजनों पर हमला कर उन्‍हें बुरी तरह से घायल कर दिया. लहूलुहान अवस्‍था में घायलों को सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दबंगों की दबंगई के बाद उपसरपंच का परिवार दहशत के साये में है. पीड़ित पक्ष ने घर में लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल गांव का है. यह गांव फतेहपुर पंचायत के अंतर्गत आता है. बताया जाता है कि आंगन में पानी गिराने से मना करने पर दबंगों ने महिला उपसरपंच के घर पर हमला बोल दिया. फायरिंग करने के साथ ही लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. इस हमले में महिला उपसरपंच ललिता देवी, उनके पति और तीन बेटियां प्रीति कुमारी, प्र‍ियंका कुमारी और नीती कुमारी बुरी तरह से घायल हो गईं. सभी घायलों को सदर अस्‍पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
https://gopalganj.org/city-news/14081/