Bihar Local News Provider

भोरे व कटेया का दौरा कर डीएम नवलकिशोर चौधरी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

स्थानीय अंचल कार्यालय में मंगलवार को डीएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत आए आदेश के फाइलों को देखने के बाद नाराजगी व्यक्त की और यथाशीघ्र कार्रवाई को लेकर सीओ को सख्त निर्देश दिया। सोमवार को सीएम के जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत फरियादियों की बात सुनने के बाद राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सिंह व विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को तलब किया था। इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव ने सभी डीएम को लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दिये गए आदेश को अमल में लाने का डीएम ने सीओ को निर्देश दिया। साथ ही दाखिल खारिज के मामलों के निपटारे का आदेश दिया।

कटेया में भी निरीक्षण:

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कटेया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड, अंचल सहित विभिन्न कार्यालयों के कामों को परखा। साथ ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। वे बीडीओ के कार्यालय में बैठकर कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इसके बाद नगर कार्यालय पहुंच कर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के फाइलों की जांच की। इस मौके पर बीडीओ धीरज कुमार दूबे, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय उर्फ अंकु राय, जिला पार्षद मुकुल राय, नगर चेयरमैन राजेश राय उर्फ डल्लू सहित तमाम लोग मौजूद थे।

https://gopalganj.org/barauli/14523/