सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में गुरुवार रात ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने स्थानीय राजद विधायक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित डॉम्टरों ने अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप कर दी है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा चालू है।
घटना के संबंध में बताया गया कि अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसव पीड़ा से एक महिला तड़प रही थी। परिजनों को जब चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिली तो स्थानीय राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव को फोन पर जानकारी दी। मरीज के परिजनों की सूचना पर पहुंचे विधायक और डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ। डॉ आफताब. आलम एवं डॉ.सरताज आलम ने विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
वहीं विधायक ने कहा कि वे मरीज की परेशानी को लेकर डॉक्टर से पूछ रहे थे। इसी बात पर दोनों डॉक्टर नाराज हो गए। विधायक ने दुर्व्यवहार के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। बहरहाल घटना को लेकर बैकुंठपुर सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह हो गई हैं।
Leave a Reply