Bihar Local News Provider

कुचायकोट: अवैध पेट्रोल भंडारण केंद्र व हार्डवेयर के गोदाम में लगी आग

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाबू सिरसिया गांव में डीजल-पेट्रोल के भंडारण केंद्र तथा हार्डवेयर के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यहां अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल का भंडारण किया जाता था। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पांच दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक लाखों रुपये कीमत की सामग्री जलकर राख हो गई।

बताया जाता है कि बाबू सिरसिया गांव निवासी परशुराम शाह अवैध रूप से अपने घर के गोदाम में पेट्रोल व डीजल का भंडारण कर उसे बेचते थे। शुक्रवार को इनके घर में बने गोदाम में आ लग गई। पेट्रोल व डीजल का भंडारण होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने बगल में स्थित विनोद बर्णवाल की हार्डवेयर के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम तथा दुकान में आग धू-धूकर जलने लगी। जिसे देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई। इस बीच लोगों ने आग लगने की सूचना जिला प्रशासन को दिया। जिला प्रशासन से सूचना मिलने पर चार दमकल के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंच गए। चार घंटे तक प्रयास करने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, कुचायकोट के बीडीओ वैभव शुक्ला, सीओ उज्जवल कुमार चौबे, कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी समेत तमाम पदाधिकारी आग बुझाने के कार्य की मॉनीटरिग करते रहे।

https://gopalganj.org/sidhwalia/13923/