Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: दुकान बंद कर घर लौट रहा व्यवसायी रहस्यमय ढंग से लापता

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड निवासी व कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार गुप्ता सोमवार की रात्रि रहस्मय ढंग से लापता हो गए। काफी समय बीतने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो व्यवसायी के भाई ने घटना की लिखित शिकायत बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई।

बताया जाता है कि व्यवसायी संजीत कुमार गुप्ता की दिघवा दुबौली बाजार में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान है। सोमवार की संध्या वे दुकान बंद करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे अचानक गायब हो गए। घटना के बाद से उसका मोबाइल भी बंद हो गया। काफी समय बीतने के बाद भी लापता व्यवसायी जब अपने घर नहीं लौटे तो उनके भाई व सिरसा मानपुर पंचायत की सरपंच उर्मिला देवी के पति राजेश कुमार गुप्ता ने भाई की गुमशुदगी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि संजीत प्रतिदिन अपनी दुकान बंद कर शाम सात बजे घर लौट आते थे। सोमवार को जब साढ़े सात बजे तक वे घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी प्रियंका देवी ने उन्हें फोन किया। फोन पर उन्होंने बताया कि वे रास्ते में हैं और जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। उसके बाद एक घंटे बाद तक वे घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने जब दोबारा फोन किया तो व्यवसायी का मोबाइल बंद मिला। उसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसके साथ ही सगे-सम्बंधी से लेकर अन्य रिश्तेदारों के यहां पता किया गया। लेकिन, संजीत का पता नहीं चल सका है। मंगलवार की सुबह घटना की लिखित सूचना मिलने के बाद पुलिस ने व्यवसायी की तलाश का कार्य प्रारंभ कर दिया है।