बरौली थाने के कहला गांव के समीप बाइक लूटने का विरोध करने पर एक मजदूर को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी मजदूर विशेसरपुर गांव का गांधी महतो बताया गया है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया गया है गांधी महतो अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ उचकागांव थाने के शामपुर गांव में इलाज कराने के लिए गया था। वापस घर लौटने के दौरान जब वह बाइक से बरौली थाने के कहला गांव के समीप पहुंचा की पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें हथियार के बलपर रोक लिया। इसके बाद बाइक लूटने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर मजदूर की पत्नी को गोली मारने की धमकी दी गई। इसके बाद बदमाशों ने मजदूर को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया।
https://gopalganj.org/barauli/13790/
Leave a Reply to गोपालगंज के सिधवलिया में बाइक की ठोकर से मजदूर की मौत, एक घायल – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply