बरौली थाने के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर एक मिनी बस का चक्का ब्लॉस्ट होने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं मिनी बस पर सवार करीब 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इलाज के लिए बस के चालक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि बरौली बाजार निवासी कुछ लोग दिल्ली में रहते हैं। उनके यहां शादी होने के कारण वे दिल्ली से मिनी बस को रिजर्व कर बरौली बाजार आ रहे थे।
शादी को लेकर दिल्ली से खरीदारी किए गए फर्नीचर के सामान को भी बस पर लाद लिया गया था। चालक बस लेकर बरौली थाने के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर जैसे ही पहुंचा कि बस का चक्का ब्लॉस्ट कर गया। इसके बाद बस एनएच किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि बस पर सवार अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस पर सवार लोगों को बस से बाहर निकाला गया। वहीं दिल्ली से बरौली बाजार जा रहे लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और सामानों को अपने साथ दूसरे वाहन से लेकर घर चले गए।
Leave a Reply