हथुआ थाना क्षेत्र के सिगहा गांव के समीप बुधवार की सुबह टेंट का सामान लेकर जा रहा एक युवक पिकअप से गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद पिकअप पर सवार अन्य मजदूर युवक को इलाज के लिए मीरगंज नगर स्थित निजी अस्पताल में ले जाने लगे। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले की युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से छत्तू फुलवरिया गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के छत्तू फुलवरिया गांव निवासी शाहजहां का पुत्र 20 वर्षीय ताज मोहम्मद उर्फ गूंगा फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार कला बाजार में स्थित श्रीराम टेंट हाउस में काम करता था। मंगलवार को वह टेंट हाउस का सामान लेकर हथुआ थाना क्षेत्र के सिगहा गांव में एक सट्टा में गया था। शादी समारोह समाप्त होने तथा बरात लौट जाने के बाद बुधवार की सुबह ताज मोहम्मद अन्य मजदूरों के साथ एक पिकअप पर टेंट का सामान लादकर टेंट हाउस लौट रहा था। अभी पिकअप सिगहा गांव के समीप सिगहा मोड़ पर पहुंची ही थी कि तभी पिकअप के पीछे सामान के ऊपर बैठा ताज मोहम्मद पिकअप से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद साथ के मजदूर युवक को इलाज के लिए मीरगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले की ताज मोहम्मद की मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद मजदूरों ने यह जानकारी टेंट संचालक को दी। मौके पर पहुंचे टेंट संचालक युवक के शव को लेकर उसके गांव पहुंचे। गांव में युवक का शव लाए जाने के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। युवक की मौत से उसकी मां साबरा खातून, बड़े भाई आफताब मोहम्मद तथा तीन बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
https://gopalganj.org/city-news/118/
Leave a Reply to गोपालगंज के फुलवरिया में पिकअप की चपेट में आने से दो लोग घायल, अधेड़ की मौत – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचा Cancel reply