फुलवरिया थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव के समीप एक वाहन की चपेट में एक बच्चा आ गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को स्वजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन बच्चे को सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, वहां पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि विशनपुरा गांव निवासी अरविद कुमार का पुत्र दस वर्षीय प्रिंस कुमार बुधवार को अपने दोस्तों के साथ अपने दरवाजे के समीप खेल रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रहे एक वाहन ने प्रिंस कुमार को टक्कर मार दिया। इससे प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्वजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर कर दिए जाने के बाद स्वजन बच्चे को सदर अस्पताल ले गए। जहां पहुंचते की बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को टक्कर मारने के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गया। बच्चे की मौत से विशनपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी भर आई। स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस फरार हो गए वाहन चालक के बारे में पता लगा रही है।
Leave a Reply to गोपालगंज के हथुआ में 14 साल के मासूम को जंजीरों में रखने को मजबूर हैं परिजन, जानिए वजह – Gopalganj Samachar – गोपा Cancel reply