Bihar Local News Provider

पंचायत चुनाव: फुलवरिया में पहले दिन गिदहां पंचायत छेत्र संख्या 02 के वर्तमान बीडीसी समेत दस प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

छठे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर जिले के फुलवरिया और उचकागांव प्रखंड में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन दोनों प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में बीडीसी पद समेत मुखिया पद के लिए दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया तथा बीडीसी सदस्य पद के लिए पांच-पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।

छठे चरण में फुलवरिया तथा उचकागांव प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। अलग अलग पदों के नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में दस अलग अलग काउंटर बनाए गए। इसमें से दो काउंटर मुखिया पद के प्रत्याशियों के लिए हैं।

मंगलवार को फुलवरिया प्रखंड में नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गई:

नामांकन पत्र भरने को लेकर प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। विभिन्न पंचायतों से एक-एक कर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचते रहे। जिससे प्रखंड मुख्यालय पर पूरे दिन गहमा गहमी बनी रही। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे। छठे चरण में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन बीडीसी पद के लिए सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने पहुँचे गिदहां से वर्तमान बीडीसी सदस्य ग्राम पंचायत राज गिदहा के क्षेत्र संख्या 02 से पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अमीरुद्दीन। साथ में जदयू जिला महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मोहम्मद नेशार अहमद तथा प्रस्तावक सगीर आलम मौजूद रहे।

Panchayat Chunav