Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

निगरानी की टीम के हत्थे चढ़ा बरौली ब्लॉक का हेड क्लर्क

एक सेवानिवृत्त कर्मी से पेंशन फिक्सेशन करने के लिए रिश्वत ले रहा बरौली प्रखंड कार्यालय का हेड क्लर्क निगरानी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। बुधवार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने सेवानिवृत्त कर्मी से प्रखंड कार्यालय में ही 25 हजार रुपये रिश्वत ले रहे हेड क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार कर किया। हेड क्लर्क को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम उसे लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। रिश्वत ले रहे हेड क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसके उपरांत सभी कर्मी कार्यालय से गायब हो गए।

बताया जाता है कि गोपालगंज शहर के निवासी पंचायत सचिव प्रदीप राय बरौली ब्लॉक से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनसे पेंशन के कागजात तैयार करने व पेंशन फिक्सेशन के लिए प्रखंड कार्यालय में हेड क्लर्क की जिम्मेदारी संभाल रहे जन सेवक शकील अहमद रिश्वत माग रहे थे। रिश्वत को लेकर वे काम में टालमटोल कर रहे थे। काफी दौड़ धूप करने के बाद भी काम नहीं होने पर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव ने रिश्वत मागने की शिकायत निगरानी विभाग में की। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम इस मामले की जाच पड़ताल करने लगी। इसी बीच सेवानिवृत्त पंचायत सचिव प्रदीप राय तथा हेड क्लर्क की जिम्मेदारी निभा रहे शकील अहमद के बीच पेंशन फिक्सेशन के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत पर बात तय हुई। बुधवार को प्रदीप राय रिश्वत देने प्रखंड कार्यालय पहुंचे। प्रखंड कार्यालय में हेड क्लर्क शकील अहमद ने जैसे ही सेवानिवृत्त कर्मी से 25 हजार रुपये रिश्वत लिया, तभी टीम ने रिश्वत लेते हुए हेड क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। हेड क्लर्क को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम उसे लेकर पटना के लिए रवाना हो गई।


Comments

2 responses to “निगरानी की टीम के हत्थे चढ़ा बरौली ब्लॉक का हेड क्लर्क”

Leave a Reply to थावे: चनावे मंडलकारा में छापेमारी, मोबाइल फोन बरामद – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *