Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज में स्मैक पीने से मना किया तो चाकू से हमला, दंपती बेटी समेत घायल

नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में घर के बरामदे में बैठकर स्मैक पीने से मना करने पर एक युवक तथा उसके साथियों ने एक दंपती तथा उनकी बेटी पर लाठी-डंडा व चाकू से हमला कर तीनों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घायल दंपती तथा उनकी बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि बसडीला गांव निवासी वीरेश कुमार अपनी पत्नी गरिमा देवी तथा पुत्री रीमा कुमारी के साथ शुक्रवार की सुबह अपने खेत गए थे। वहां से वापस घर आने पर उन्होंने देखा कि उनके गांव का ही निवासी कुंदन कुमार उनके घर के बरामदे में बैठकर स्मैक पी रहा है। युवक को स्मैक पीते देख वीरेश ने उसे जमकर फटकार लगाई। फटकार लगाए जाने पर कुंदन वहां से चला गया। कुछ देर बाद कुंदन अपने पांच अन्य साथियों के साथ वापस लौटा और परिवार पर हमला कर दिया। लाठी-डंडा तथा चाकू से हमले से वीरेश को बचाने पहुंची उनकी पत्नी गरिमा देवी तथा पुत्री रीमा कुमारी भी घायल हो गई। इसके बाद युवक फरार हो गए। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीण तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इमरजेंसी वार्ड में दंपती तथा उनकी बेटी का इलाज किया गया। इस घटना को लेकर घायल दपंती का बयान दर्ज कर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। उनकी पहचान की कोशिश में पुलिस मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

https://gopalganj.org/vijaipur/14449/


Comments

One response to “गोपालगंज में स्मैक पीने से मना किया तो चाकू से हमला, दंपती बेटी समेत घायल”

  1. […] articleगोपालगंज में स्मैक पीने से मना किया तो…Next articleदिल्‍ली गया था गोपालगंज के […]

Leave a Reply to 12 माह बाद हाजीपुर-फुलवरिया ट्रेन का परिचालन शुरू, जानिए कितने रुपये की टिकट पर करनी होगी यात्रा – Gopa Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *