Bihar Local News Provider

थावे: बिजली के शार्ट सर्किट से मंदिर परिसर की दुकानों में लगी आग

ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को बिजली के शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि काफी प्रयास के बाद आग के अन्य दुकानों को चपेट में लगने से पहले ही दुकानदारों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तीन दुकानों में रख गए हजारों रुपये कीमत के सामान जल कर राख हो गए।

बताया जाता है कि थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित रिजवान आलम की चूड़ी की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देख आग ने चंदेश्वर दास की परचून की दुकान तथा जितेंद्र ठाकुर के सैलून की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि आग लगने पर आसपास के दुकानदार आगू बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद दुकानदारों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तीनों दुकानों में रखे गए हजारों रुपये कीमत के सामान जल कर राख हो गए। इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों का कहना था कि दुकान के ऊपर से बिजली का केबल गुजर रहा है। केबल बीच मे कटा हुआ है। विद्युत विभगा के कर्मियों को कई बार तार बदलने को कहा गया। लेकिन इसके बाद भी तार नहीं बदला जा रहा है।