Bihar Local News Provider

चमोली आपदा में गोपालगंज के सोहागपुर गांव का युवक लापता

चमोली में हुए आपदा में गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव का भी एक युवक लापता हो गया है। घटना के बाद युवक के परिवार के लोगों का संपर्क नहीं होने पर उसके पिता ने सोमवार को अपर समाहर्ता से मिलकर पुत्र की खोजबीन कराने की दिशा में कार्य करने की गुहार लगाई। अपर समाहर्ता ने तत्काल चमोली में संपर्क स्थापित कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की। जानकारी के अनुसार हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव के सुरेश प्रसाद का पुत्र नेमधारी प्रसाद उत्तराखंड के जोशीमठ चमोली में रहकर ओम मेटल कंपनी में काम करता था। रविवार को ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद उसका संपर्क परिवार से टूट गया। परिवार के लोगों ने उससे मोबाइल पर संपर्क साधना प्रारंभ किया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका। रविवार को पूरी रात उसके परिवार के लोग ओम मेटल कंपनी से भी उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे। कंपनी की ओर से भी युवक के लापता होने की सूचना दी गई। सोमवार को लापता युवक के पिता सुरेश प्रसाद जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर अपने पुत्र की तलाश के लिए उत्तराखंड के चमोली जिला प्रशासन से आग्रह करने को कहा। अपर समाहर्ता ने तत्काल संबंधित जिले से संपर्क स्थापित कर इस बात की जानकारी दी। अपर समाहर्ता ने बताया कि युवक की तलाश के लिए चमोली प्रशासन से आग्रह किया गया है। उधर युवक के लापता होने की खबर गांव में फैलने के बाद नेमधारी प्रसाद के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

दो भाइयों में बड़े हैं नेमधारी प्रसाद:

सोहागपुर गांव के सुरेश प्रसाद खुद पहले चमोली के जोशीमठ में रहते थे। बाद में उनके दो पुत्रों में सबसे बड़ा नेमधारी प्रसाद वहीं रहकर काम करने लगा। रविवार से नेमधारी के लापता होने की सूचना के बाद परिवार के लोगो की परेशानी बढ़ गई है। नेमधारी प्रसाद की मां सुनीता देवी व पत्नी रविता देवी के अलावा परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

https://gopalganj.org/baikunthpur/13774/