गोपालपुर थाने के रामपुर गांव के समीप रविवार की देर रात बारातियों से भरी एक बोलेरो गंडक नहर के साइफन में जा गिरी। इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए । जबकि एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो पड़ा हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यूपी के कुशीनगर जिले से कुचायकोट थाने के बघउच गांव के महेश साह घर उनकी की बेटी का बरात आई थी। बरात में खाना खाने के बाद बोलेरो चालक ने बारातियों को लेकर वापस जा रहा था। जैसे ही चालक गोपालपुर थाने के रामपुर गांव के पास गंडक नहर पर बने सायफन के पास पहुंचा कि उसने अपना संतुलन खो दिया। जिससे गाड़ी सीधे नहर के साइफन में जा गिरी। पिछे से जा रहे बाइक सवार बारातियों ने घटना की सूचना अन्य बरातियों को दी। सूचना मिलते ही अन्य बाराती घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए कुशीनगर व गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर चले गए। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक बारात के अन्य लोग सभी घायलों को लेकर अपने यहां चले गए थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटनास्थल पर पड़ी है। उसे निकालने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।
https://gopalganj.org/city-news/476/
Leave a Reply