Bihar Local News Provider

गोपालगंज में इंटर नामांकन: वेबसाइट पर लिंक नहीं खुलने से परेशान हैं छात्र-छात्राएं

इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन अप्लाई करना है। बिहार बोर्ड ने ऑफिसिएल वेबसाइट ofssbihar.in के माध्यम 19 जून से ही ऑनलाइन अप्लाई शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन, इस वेबसाइट पर इंटर में नामांकन से संबंधित लिंक नहीं खुल रहा है। जिससे ओएफएसएस वेबसाइट पर सामान्य आवेदन पत्र छात्र-छात्राएं डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। जबकि, पहले चरण में 28 जून तक ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।

जिले के हजारों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए परेशान हैं। वेबसाइट व लिंक नहीं खुलने और सर्वर नॉट फाउंड बताने से ये कुछ नहीं कर पा रहे हैं। तीन दिनों से छात्र-छात्राएं लिंक नहीं खुलने से वसुधा केन्द्रों व इंटरनेट कैफे से निराश होकर घर लौट रहे हैं। कुचायकोट प्रखंड के छात्र अशोक कुमार, विनोद कुमार व अभय कुमार और सदर प्रखंड के आदित्य कुमार, नवीन कुमार व राजन कुमार ने बताया कि एडमिशन की सूचना तो बोर्ड की वेबसाइट पर मिल रही है। लेकिन, एडमिशन के लिए दिया गया जरूरी लिंक नहीं खुल रहा है। इससे तीन दिन से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां बता दें कि जिले के करीब 42 हजार छात्र-छात्राएं मैट्रिक 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं। जबकि, जिले के 78 शिक्षण संस्थानों में कुल 38231 सीटें हैं। जिसमें कला के लिए 17721, विज्ञान के लिए 18606, कॉमर्स के लिए 1864 व कृषि के लिए 40 सीटें शामिल हैं।

https://gopalganj.org/city-news/14497/