Bihar Local News Provider

गोपालगंज में वोटिंग के बीच उड़ी नियमों की धज्जियां, फोटोज खींच सोशल मीडिया पर किए वायरल, EC ने लिया संज्ञान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच चुनावी नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोपालगंज में वोटिंग के दौरान बडे़ पैमाने पर नियमों का उल्लंघन हुआ है। वोट डालने आए कई लोगों ने मोबाइल से इवीएम की तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। नियम के अनुसार मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नहीं होती।

https://gopalganj.org/satta-sangram/73/

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग इस संबंध में गंभीरता से संज्ञान लिया है और अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। इधर बेगूसराय में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में पुल नहीं बनने से खासे नाराज हैं और मतदान का बहिष्कार कर सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। ऐसे ही नालंदा में मतदान केंद्र के बाहर एक शख्स की मौत हो गई।