Bihar Local News Provider

गोपालगंज में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा: 9 लुटेरे को गिरफ्तार किया गया, प्लास्टिक का पिस्टल दिखा कर भी वारदात को अंजाम देते थे

गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राहगीरो से लूट पाट करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को अलग अलग थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने लुटे गये मोटरसाइकिल, मोबाईल, रुपया की बरामदगी की है। वहीं, एक अन्य लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि पर्व त्यौहार के अवसर पर कई जगह राहगीरों के साथ लुट – पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसे रोकथाम व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देशानुसार जिला में लगातार छापामारी तथा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वही पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बड़ा खुलासा किया है।

एसपी आनंद कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीपुर ओ ० पी ० द्वारा लुटा गया मोटरसाईकिल के साथ दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ से पता चला कि वे तथा उनके सहयोगी अपराधकर्मी फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलावे थावे, मीरगंज तथा उचकागाँव थाना क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों को प्लास्टिक के बने पिस्टल जो देखने मे ओरिजनल लगते थे इसको दिखाकर मोबाइल फोन , मोटरसाईकिल इत्यादी का लुटपाट किये है।

हथुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष , उचकागांव थाना थानाध्यक्ष मीरगंज थाना ओ 0 पी 0 अध्यक्ष श्रीपुर तथा थानाध्यक्ष थावे द्वारा छापामारी कर लुटे गये मोटरसाइकिल , मोबाईल फोन रुपया , बैग पिस्तौल जैसा हु – बहू दिखने वाला खिलौना चाकू के साथ कुल -9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । ” गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कुमार यादव, पवन कुमार, अभय कुमार , विकी कुमार, विकी मिश्रा, विशाल यादव, अभिषेक कुमार, पियुस पाण्डे शामिल है।

phulwariya