Bihar Local News Provider

गोपालगंज में मिंज स्टेडियम में दौड़ लगा रही युवती बेहोश होकर गिरी, मौत

शहर के मिज स्टेडियम में सोमवार की सुबह दौड़ लगा रही एक युवती अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। स्टेडियम में टहलने आए लोगों ने आनन फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिवान जिले के भलुई गांव निवासी यह युवती अपने एक रिश्तेदार के घर पर रखकर बिहार पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवती का शव लेकर घर चले गए।

बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव निवासी राघव महतो की पुत्री 22 वर्षीय निभा कुमारी शहर के बंजारी मोड़ के समीप अपने एक रिश्तेदार के घर रहकर बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थी। यह कोचिग करने के साथ ही प्रतिदिन सुबह मिज स्टेडियम में दौड़ने के लिए आती थी। सोमवार की सुबह भी निभा कुमारी मिट स्टेडियम में दौड़ लगा रही थी। दौड़ लगाने के दौरान ही अचानक इसकी तबीयत बिगड़़ गई तथा यह जमीन पर गिर पड़ी।। युवती को बेहोश होकर गिरते देख मिज स्टेडियम में टलने पहुंचे लोगों में अफरा तफरी बच गई। आनन फानन में कुछ लोग युवती को सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे युवती के स्वजनों की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवती का शव लेकर अपने घर चले गए।

https://gopalganj.org/hathua/14016/