Bihar Local News Provider

गोपालगंज में पुलिस को देख शराब तस्करी के आरोपितों ने गंडक नदी में लगाई छलांग

विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहिनिया गांव के पास पुलिस के वाहन को देखकर शराब तस्करी के दो आरोपित बाइक सवारों ने रविवार को गंडक नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने काफी खोजबीन की,लेकिन दोनों का सुराग नहीं मिल सका। हालांकि ग्रामीणों ने काला मटिहिनिया गांव से लगभग तीन किलोमीटर आगे एक आरोपित को बचा लेने का दावा किया। घटना में संलिप्त दूसरे आरोपित का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपितों की एक बाइक और तीन पेटी शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार विश्वंभरपुर थाने की पुलिस की टीम काला मटिहिनिया गांव के पास गंडक नदी के बांध पर पेट्रोलिग कर रही थी। इस दौरान उत्तरप्रदेश के तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध स्थिति में आ रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार दोनों युवकों ने बाइक और शराब बांध पर ही छोड़कर गंडक नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों नदी की तेज धारा में बहते आगे निकल गए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और नदी में कूदे शराब तस्करों की तलाश प्रारंभ कर दी। घंटों प्रयास के बाद बाद भी उनका कोई भी सुराग नहीं मिला। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि काला मटिहिनिया गांव से तीन किलोमीटर आगे एक शराब तस्कर को अन्य ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे व्यक्ति का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। इस संबंध में पूछे जाने पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस का वाहन देख बाइक सवार दोनों तस्करों ने गंडक नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने मौके से एक बाइक और तीन पेटी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष का कहना था कि नदी में कूदे दोनों तस्करों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस लापता दोनों शराब तस्करों के खोजबीन में जुटी है।

https://gopalganj.org/manjha/15088/